विश्व स्वास्थ्य दिवस पर 72 यूनिट रक्तदान
उदयपुर। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर गुरूवार को बेडवास स्थित जीबीएच जनरल हाॅस्पीटल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें स्व. कन्हैयालाल वैष्णव मित्र मंडल की ओर से बढ़चढ़कर हिस्सा लिया गया। कार्यक्रम में 72 यूनिट रक्तदान हुआ।
जीबीएच जनरल हाॅस्पीटल में हुए रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत थी। ग्रुप डायरेक्टर डॉ आनंद झा ने उनका स्वागत किया। इसमें स्व. कन्हैयालाल वैष्णव की जन्मोत्सव पर उनके मित्र मंडल द्वारा रक्तदान शिविर में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। हॉस्पिटल प्रबंधन की ओर से सभी रक्तदाताओं का सम्मान किया गया और फल वितरित किए।