प्रोस्टेट कैंसर दूर कर आठवें दिन किया डिस्चार्ज

 प्रोस्टेट कैंसर दूर कर आठवें दिन किया डिस्चार्ज

उदयपुर। प्रोस्टेट के कारण मूत्राषय में हुए कैंसर से पीड़ित व्यक्ति का बेडवास स्थित जीबीएच मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल में सफल ऑपरेशन किया गया । इस तरह का ऑपरेशन कम ही किए जाते आए हैं।

ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आनंद झा ने बताया कि भीलवाड़ा निवासी दाउद अली को मूत्र करने पर जलन, रूकावट और कई बार तो ज्यादा मूत्र आने की शिकायत हुई। इस पर परिजन उन्हें डॉक्टर के पास ले गए जिसमें प्रोस्टेट बड़ा हुआ पाया गया तथा गांठ भी पाई गई। गांठ की बायोप्सी कराने पर कैंसर का पता चला। इसे चिकित्सकीय भाषा में सीए प्रोस्टेट कहा जाता है। गांठ काफी विकसित होने और मूत्र में दिक्कत बनी रहने से खतरा बना हुआ था और कहीं भी उनका ऑपरेशन नहीं हो पा रहा था।

इस पर परिजन उन्हें यहां उदयपुर के जीबीएच मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल में कैंसर सर्जन डॉ कुरेश बंबोरा के पास लेकर पहुंचे। इसके लिए उन्होंने यूरोलोजिस्ट डॉ  मनीष भट्ट के साथ मिलकर टीम गठित की और ऑपरेशन करना तय किया।

इस कैंसर की जटिलता के चलते ऑपरेशन करीब पांच घंटे से अधिक चला और कैंसरग्रस्त हिस्से को रेडिकल प्रोस्टेक्टिकटाॅमी कर हटाया गया। ऑपरेशन की सफलता रही कि मरीज का दूसरे दिन से मूत्र में आ रही दिक्कत दूर हो गई और उन्हें आठवें दिन डिस्चार्ज कर दिया गया।

Related post