जीबीएच अस्पताल की लिफ्ट गिरी, 4 घायल


शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र इलाके में स्थित जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल एवं कॉलेज में सोमवार 8 अगस्त को अचानक लिफ्ट गिरने से 4 लोग घायल हो गए जिसमे एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद अस्पताल प्रशासन के खिलाफ प्रतापनगर थाने में मामला भी दर्ज हुआ है.
जानकारी के अनुसार हॉस्पिटल के तीसरे माले से सेफ्टी केबल टूटने से लिफ्ट नीचे आ गिरी जिससे लिफ्ट में सवार 4 लोग घायल हो गए, सभी घायलों को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया जिसमे एक की हालत नाज़ुक बताई जा रही है.


घटना की सूचना मिलते ही जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, एडीएसपी चन्द्रशील ठाकुर सहित आला अधिकारी मौके पर पहुँच हालत का जायजा लिया एवं अस्पताल प्रबंधन को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए.
देर शाम अस्पताल के खिलाफ प्रतापनगर थाने में लापरवाही का मामला भी दर्ज हुआ है.
जीबीएच अमेरिकन शहर का नामी प्राइवेट अस्पताल है, जहाँ इस तरह की चुक होना चिंता का विषय है.