कैंसरग्रस्त हिस्सा हटाकर घुटना प्रत्यारोपण

 कैंसरग्रस्त हिस्सा हटाकर घुटना प्रत्यारोपण

पैर में आई सूजन कैंसर की गांठ निकली। जीबीएच जनरल एवं मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल में कैंसर व आर्थापेडिक सर्जन ने इस कैंसरग्रस्त हिस्से को हटाकर रोगी का धुटना प्रत्यरोपण किया और चलते हुए डिस्चार्ज किया।

ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आनंद झा ने बताया कि गट्टूलाल (31) के दाएं जांघ की हड्डी में सूजन की शिकायत लेकर परिजन पहुंचे थे। यहां कैंसर रोग विषेषज्ञ डॉ  कुरेष बंबोरा और जोड़ प्रत्यारोपण विषेषज्ञ डॉ सूर्यकांत पुरोहित ने विभिन्न जांचों के बाद पाया कि यह सूजन कैंसर की गांठ है जो हड्डी भी खराब कर चुका था। इसके कारण रोगी को चलने फिरने में दिक्कत हो रही थी।

इस पर जीबीएच जनरल हाॅस्पीटल में कैंसर सर्जन डॉ कुरेष बंबोरा, जोड़ प्रत्यारोपण विषेषज्ञ डॉ सूर्यकांत पुरोहित, निष्चेतना विभाग से डॉ पीयूष गर्ग, डॉ सौरभ अग्रवाल और डॉ प्रषांत की टीम का गठन किया गया।

इसमें रोगी के कैंसरग्रस्त हिस्से के साथ कैंसर के कारण खराब हुआ घुटना भी निकाला गया। साथ ही नया घुटना प्रत्यारोपण कर लगाया गया। कैंसरग्रस्त हिस्सा हटाने और घुटना प्रत्यारोपण में करीब तीन घंटे तक ऑपरेशन किया गया। मरीज को वॉकर के सहारे चलता फिरता कर बुधवार को डिस्चार्ज कर दिया गया।

Related post