देवास के गेट खोले, पीछोला में कल सुबह तक पहुंचेगा पानी

 देवास के गेट खोले, पीछोला में कल सुबह तक पहुंचेगा पानी
  • शहर में जलापूर्ति के लिए दो फ़ीट बढेगा जलस्तर

उदयपुर, 29 मार्च। ग्रीष्म ऋतु में उदयपुर शहर में पेयजल मांग की आपूर्ति हेतु बुधवार को देवास प्रथम (अलसीगढ) व देवास द्वितीय (आकोदडा व मादडी) बांधों के गेट खोले गए। इन बांधों का पानी सीसारमा होते हुए पीछोला झील में आएगा और इस पानी को शहर की पेयजल आपूर्ति के काम में लिया जाएगा।

सहायक अभियंता जल संसाधन विभाग (गिर्वा) जीवनराम मीणा ने बताया कि देवास के बांधों में उपलब्ध जल को पीछोला झील में अपवर्तन करने हेतु देवास प्रथम (अलसीगढ) के गेट दोपहर 3 बजे 1 फ़ीट 6 इंच खोले गए। इसके बाद देवास द्वितीय के (आकोदडा व मादडी) बांध के गेट शाम 5 बजे 1 फ़ीट 3 इंच खोले गए। प्रवाह धीरे होने से यह पानी नांदेश्वर चैनल से होता हुआ देर रात सीसारमा नदी पहुंचेगा और कल सुबह तक यह पीछोला झील में समाहित होने लगेगा।

देवास प्रथम (अलसीगढ) से 17 एमसीएफ़टी व देवास द्वितीय आकोदडा से 78 एमसीएफ़टी व मादडी बांध से 27 एमसीएफ़टी पानी यानि तीनों बांधों से करीब 122 एमसीएफ़टी का डायवर्जन पिछोला में किया जाएगा। इस आवक का पीछोला झील का जलस्तर दो फ़ीट के करीब बढ जाएगा। पीछोला का जलस्तर 8 फ़ीट 2 इंच है। ऐसे में इसमें दो फ़ीट पानी और आने से यह पूर्ण भराव क्षमता के 11 फ़ीट के करीब पहुंच जाएगा। शहर में पेयजल आपूर्ति के लिए पीछोला झील से 26 एमएलडी पेयजल उठाया जाता है।

Related post