अमेरिकन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस में हुई व्हाइट कोट सेरेमनी

 अमेरिकन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस में हुई व्हाइट कोट सेरेमनी

उदयपुर। मानव सेवा और उत्कृष्ठ इलाज का जज्बा रखकर अपने परिवार, संस्थान का नाम देश-दुनिया में रोशन करना ही हर डॉक्टर का एकमात्र ध्येय होना चाहिए। नवआगंतुक मेडिकल छात्र-छात्राएं इसी ध्येय से डॉक्टर बनने का सपना साकार करें।

यह बात शनिवार को चेयरमैन एवं अमेरिका में चिकित्सारत विष्व प्रसिद्ध कैंसर रोग विषेषज्ञ डॉ कीर्ति के जैन ने अमेरिकन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल सांइसेस के 2021-22 बैच के नवआंगतुक छात्र-छात्राओं की व्हाइट कोट सेरेमनी में कहीं। उन्होंने कहा कि मेडिकल की शुरूआती पढ़ाई ही नींव होती है। इसे जो जितनी सिद्दत से पढता और समझता है वह उतना ही उंचा मुकाम हासिल करता है। इस इंस्टीट्यूट से मेरा उद्देष्य है कि यहां से मेडिकल की पढ़ाई करने वाला हर छात्र अत्याधुनिक तकनीक से जुड़कर अध्ययन करें और देष दुनिया के किसी भी कोने में रहे एम्स, उदयपुर का नाम रोषन करें। 

कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के संरक्षक डॉ एस.के कौशिक ने नवआंगतुक छात्र-छात्राओं का स्वागत किया और बताया कि देशभर की सर्वश्रेष्ठ फैकल्टी अगले साढ़े चार साल तक एमबीबीएस की पढ़ाई कराएगी।

यहां से एमबीबीएस से मेडिकल की पढ़ाई की शुरूआत है और यह अध्ययन का क्रम निरंतर जारी रखने से ही अत्याधुनिक तकनीक से जुड़ना संभव होगा। मेडिकल में समय के साथ कई परिवर्तन आए है और आगे भी आएंगे। इससे जुड़कर ही श्रेष्ठ डाॅक्टर बनना संभव होगा।

डीन डाॅ. विनय जोषी ने सभी विषय विशेषज्ञों से नवआगंतुकों का परिचय कराया। ग्रुप डायरेक्टर डाॅ. आनंद झा ने नवआगंतुकों को मेडिकल काॅलेज के बारे में बताया और बताया कि यह चैथा बैच है जिसमें 150 छात्र-छात्राओं ने मेडिकल प्रोफेशन को चुनने के लिए प्रवेश लिया है। उन्होंने पूर्व बैच के रिजल्ट पर ध्यानाकर्षण करते हुए बताया कि इसी कारण यहां हर साल प्रवेश को प्राथमिकता में लिया जा रहा है।

कार्यक्रम में चेयरमैन डॉ कीर्ति के. जैन, डीन डॉ विनय जोषी,  डॉ एसके कौषिक के साथ सभी फैकल्टी ने नवआगंतुक छात्र-छात्राओं से परिचय कराया और व्हाइट कोट पहनाकर उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके बाद डीन डॉ विनय जोषी ने सभी को शपथ दिलाई। इस दौरान नवआगंतुकों के परिजन भी मौजूद रहे।

Related post