उदयपुर में चोरो के हौसले बुलंद: रिटायर्ड पुलिस अफसर के घर की लाखो की चोरी

 उदयपुर में चोरो के हौसले बुलंद: रिटायर्ड पुलिस अफसर के घर की लाखो की चोरी

उदयपुर में बढ़ते अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे, चोरी, लूट, नकबजनी, मारपीट अब हर दिन की बात हो गई है. इसी कड़ी में चोरो ने एक रिटायर्ड डी.वाई.एस.पी के मकान को निशाना बनाया और दिन दहाड़े लाखों के आभूषण एवं नकदी चुरा ले गए.

हिरण मगरी थाना क्षेत्र के सेक्टर 5 स्थित गणपति विहार निवासी रिटायर्ड पुलिस अफसर हीरालाल राजक के मकान में गुरुवार को दिन में चोरी की वारदात हुई. घटना के समय घर में कोई नहीं था.

जानकारी के अनुसार हीरालाल एवं उनकी पत्नी लगभग 1 बजे अपने रिश्तेदार के यहाँ गए थे एवं उनकी बेटी जो सॅटॅलाइट अस्पताल में कार्यरत है दोपहर 2.30 बजे घर आई तो बाहर का गेट खुला देखा, अंदर आने पर घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था, अलमारी भी खुली थी, उसने तुरंत अपने पिताजी को फ़ोन कर सूचित किया.

जानकारी के अनुसार करीब दो घंटो में चोरो ने वारदात को अंजाम दिया और करीब 18-19 लाख रूपये के आभूषण, 70 हज़ार रूपये नकद एवं कीमती सामान चुरा लिए.

हिरण मगरी थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है.

…..

एडिटर नोट: हमे पूरी उम्मीद है कि चोर पकडे जायेंगे उनकी फोटो के साथ हम एक और खबर भी प्रकाशित करेंगे पर क्या इससे अपराध रुक जायेगा? क्या चोर चोरी करना छोड़ देंगे?

ज़रूरत है सख्त क़ानूनी कार्यवाही की और सजगता की जिससे अपराध होने से पहले रोक दिए जाए और अपराधी एक बार अपराध करने के बाद दूसरी बार उसे करने का सोचे तक नहीं.

वरना आम आदमी का क्या है…कभी यहाँ कभी वहां पिसता ही रहेगा

Related post