राज्यपाल मिश्र उदयपुर पहुंचे, एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत
उदयपुर, 26 मार्च। राज्यपाल माननीय श्री कलराज मिश्र उदयपुर जिले की दो दिवसीय यात्रा के तहत शनिवार को उदयपुर पहुंचे। आज सुबह डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहुंचे राज्यपाल की प्रशासनिक अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य लोगों ने राज्यपाल की अगवानी की।
विमानतल पर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, एसपी मनोज कुमार ने की उनकी अगवानी की। सुखाडिया विवि के कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह, एमपीयूएटी के कुलपति एन.एस.राठौड, एयरपोर्ट डायरेक्टर नंदिता भट्ट सहित कई अधिकारियों ने राज्यपाल का स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों में एडीएम सिटी अशोक कुमार, हर्ष सावन सूखा, डीएसओ गीतेश्री मालवीय, तरु सुराणा, वल्लभनगर एसडीएम श्रवणसिंह राठौड़, पुलिस उपाधीक्षक मुकेश कुमार सहित सीआईएसएफ कमाण्डेंट अतुल भनोत्रा, इंस्पेक्टर जितेन्द्र राजोतिया, मनीष कुमार,अमित कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान एयरपोर्ट परिसर में पुलिस के जवानों द्वारा राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। यहां से राज्यपाल शिव निवास पहुंचे।
रविवार को खेलगांव में है कार्यक्रम:
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल श्री मिश्र रविवार 27 मार्च की सुबह 10 बजे चित्रकूट नगर में महाराणा प्रताप खेल गांव स्थित एस्ट्रो टर्फ कोर्ट पहुंचेंगे तथा यहां ऑल इंडिया इंटर जोनल हॉकी चौंपियनशिप 2021-22 के समापन समारोह में भाग लेंगे। वे पुनः 12.50 बजे शिव निवास पैलेस पहुंचेंगे तथा यहां से अपराह्न 3.35 बजे उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचकर 4 बजे राजकीय विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।