नन्हे अनिरुद्ध ने 18 माह की आयु में बनाया रिकॉर्ड
सबसे कम उम्र में स्केटिंग कर ग्लोबल रिकॉर्ड एंड रिसर्च फाउंडेशन के चिल्ड्रन रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने वाले उदयपुर के नन्हे स्केटर अनिरुद्ध प्रताप सिंह को सम्मानित किया गया.
श्री राम स्केटिंग क्लब सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के कोच मनजीत सिंह ने बताया कि अनिरुद्ध ने 18 माह में 28.5 मीटर ( 94.5 फिट ) कर यह उपलब्धि हासिल की है. राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अघ्यक्षा कृषणा पुनिया ने रिकार्ड के सर्टिफिकेट और आई कॉर्ड एवं मोमेंटो देकर अनिरुद्ध को सम्मानित किया
इस अवसर पर राजस्थान रोलर स्पोर्ट्स संघ के संरक्षक रिट आई ए एस सत्यनाराण सिंह, अघ्यक्ष अनिल सिंह, सचिव शफूल नकवी, कोशाघ्यक्ष मीजान उपस्थिति थे, यह कार्यक्रम सवाई मान सिंह स्टेडियम जयपुर में हुआ.