Digiqole Ad Digiqole Ad

सीएमएचओ डॉ खराड़ी हुए सम्मानित

 सीएमएचओ डॉ खराड़ी हुए सम्मानित

पीएमएसएमए के अंतर्गत विभाग द्वारा जिले में किए उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला सम्मान

प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में उदयपुर जिले के चिकित्सा विभाग के बेहतर प्रदर्शन को आज राज्य स्तर पर सम्मान मिला है। स्वास्थ्य भवन जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में उदयपुर सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी को विभाग द्वारा किए गए इस उत्कृष्ट कार्य हेतु स्वास्थ्य सचिव आशुतोष एटी पेडणेकर एवम् मिशन निदेशक एनएचएम डॉ जितेंद्र सोनी ने विशिष्ट अवार्ड से सम्मानित किया।

मुख्य चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि राज्य स्तर से मिले इस सम्मान के लिए जिले की पूरी मेडिकल टीम बधाई की पात्र है। उनकी अथक मेहनत एवम् लगन का ही परिणाम है कि उदयपुर जिले के कार्य को राज्य स्तर पर सराहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस मेहनत एवम् लगन से जिले का पूरा मेडिकल स्टाफ कार्य कर रहा है उससे मुझे उम्मीद ही नहीं अपितु विश्वास भी है कि हम सभी विभागीय योजनाओं के क्रियान्वन में शीर्ष पर रहेंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले कोविड महामारी के नियंत्रण में प्रभावी मैनेजमेंट को लेकर भी सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है।

हाल ही में जिले की टीबी यूनिट द्वारा किए गए कार्य को भी राज्य स्तर पर सराहा गया था।

Related post

1 Comment

  • Best wishes

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *