रेडिएंट के 117 विद्यार्थी जेईई एडवान्स के लिए चयनित
द रेडिएंट एकेडमी के विद्यार्थियों ने हाल ही में घोषित जेईई मेन जुलाई 2022 के परिणामों में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। संस्थान के विद्यार्थी अक्षत सिघवीं ने आल इण्डिया रेंक 304 व अक्षान खाऩ ने 851 आल इण्डिया रेंक प्राप्त की। अक्षान के साथ साथ द रेडिएंट एकेडमी के कुल 116 विद्यार्थी जेईई एडवान्स में चयनित हुए। इन चयनित विद्यार्थियों में राहुल अग्रवाल ने 1279 आल इण्डिया रेंक प्राप्त की।
अन्य चयनित विद्यार्थियों में राहुल अग्रवाल ने 1279, हिमांक बोहरा ने 1713 एआईआर, श्रेयांस शर्मा ने 1969 एआईआर, तनय छाजेड़ ने 3581 एआईआर, पलक जैन ने 3887 एआईआर, अनिका जैन ने 5576 एआईआर, वरूण जैन ने 5984 एआईआर, दिव्यांश शाह ने 6265 एआईआर, गर्वित सोनी ने 6412 एआईआर, कार्तिक बंसल ने 6814 एआईआर, रौनक करणपुरिया ने 7763 एआईआर, अमन अग्रवाल ने 7820 एआईआर, लय लोढ़ा ने 8148 एआईआर, जयन्त शर्मा ने 8490 एआईआर, दिव्यांश जैन ने 8673 एआईआर, रिया सोनी ने 9065 एआईआर प्राप्त कर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।
संस्थान के निदेशक व अकेडमिक हेड कमल पटसरिया ने बताया कि जेईई मेन 2022 मे रेडिएंट के विद्यार्थियों ने उदयपुर शहर का सबसे बेहतरीन परणिाम दिया है। संस्था से 5000 एआईआर मे 7 विद्यार्थी, 10,000 एआईआर मे 18 विद्यार्थी, 15,000 एआईआर मे 24 विद्यार्थी व 20,000 एआईआर मे 29 विद्यार्थियों चयनित हुए है, जो कि समस्त उदयपुर संभाग में सर्वश्रेष्ठ है। संस्थान से कुल 117 विद्यार्थियों ने जेईई एडवान्स मे चयनित होकर संस्था का नाम उदयपुर शहर मे गौरवान्वित किया है। संस्था से गल्र्स कैटेगरी में पलक जैन ने सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिया। संस्था के विद्यार्थी राहुल अग्रवाल ने उदयपुर से फिजिक्स में सर्वाधिक 100 परसेन्टाइल अंक प्राप्त किये।
अभिनन्दन समारोह के अवसर पर एम.डी.एस स्कूल के निदेशक डाॅ. शैलन्द्र सोमानी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुये जेईई एडवांस के लिये उचित रणनीति बनाने के बारे में बताया व अग्रिम शुभकामनाएंे दी।
इस अवसर पर विशेष अभिनन्दन समारोह भी आयोजित किया गया जिसके अन्तर्गत चयनित विद्यार्थियों को संस्थान के निदेशक नितिन सोहाने, जम्बू जैन एवं शुभम गालव व फेकल्टी टीम मे से दिलीप जैन, अंकित कुमार, युगांशु जैन, नंदलाल सेपट, रोहित मालव ने इस महत्वपूर्ण सफलता पर बधाई दी एवं उनको जेईई एडवांस के लिए एवं उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएंे भी दी।
रेडिएंट एकेडमी में 12 वीं पास विद्याथियों के लिये जेईई 2023 की तैयारी के लिये नये बैच 10 अगस्त से प्रारम्भ होगंे।