विनोद साहू राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चीफ जूरी एवं मुख्य निर्णायक नियुक्त
उदयपुर, दिनांक 8 अगस्त, कासरगोड (केरल) के टाउन हॉल सभागार में दिनांक 10 से 14 अगस्त तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सब – जूनियर एवं जूनियर पुरुष एवं महिला क्लासिक पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए उदयपुर के इंटरनेशनल रेफ़री विनोद साहू को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चीफ जूरी एवं मुख्य निर्णायक नियुक्त किया गया है l
यह जानकारी देते हुए राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली ने बताया कि साहू , राजस्थान के एक मात्र इंटरनेशनल रेफ़री केटेगरी वन
है तथा पूर्व में भी कई अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चीफ जूरी एवं मुख्य निर्णायक की भूमिका अदा कर चुके हैं l जिनमे कई एशियन चैंपियनशिप एवं कामनवेल्थ पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप शामिल है l साहू वर्तमान में पावरलिफ्टिंग इंडिया की तकनीकी समिति के संयोजक है एवं पावरलिफ्टिंग इंडिया के उपाध्यक्ष भी हैं l साहू कल शाम को 5.00 बजे केरल के लिए रवाना होंगे l