उदयपुर टीम ने जीते 1 स्वर्ण, पांच रजत व दो कांस्य

 उदयपुर टीम ने जीते 1 स्वर्ण, पांच रजत व दो कांस्य

धौलपुर के के डी शास्त्री मैरिज सभागार में संपन्न हुई ग्यारहवीं राजस्थान राज्य जूनियर एवं सब जूनियर पुरुष एवं महिला पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में उदयपुर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, पांच रजत व दो कांस्य पदक जीते.

जिला पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि सब जूनियर 47 किलोग्राम महिला वर्ग में  हंसिका कामोया ने स्वर्ण पदक जीता, वही सब जूनियर वर्ग में 52 किलोग्राम भार वर्ग में कीर्ति चौहान ने रजत पदक, 69 किलोग्राम भार वर्ग में यशस्विनी रेखिता ने रजत पदक जीता. जबकि जूनियर वर्ग में 63 किलोग्राम भार वर्ग में प्राची सोनी ने रजत पदक, 43 किलोग्राम भार वर्ग में मानसी शर्मा ने रजत पदक और 53 किलोग्राम पुरुष वर्ग में जयेश कामोया ने रजत पदक जीता.

जूनियर वर्ग में चोट के बाद मैदान में उतरे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव साहू ने 59 किलोग्राम भार वर्ग में 382.5 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता, वही सब जूनियर वर्ग में 74 किलोग्राम भार वर्ग में सौरभ मल ने कांस्य पदक जीता. इस तरह उदयपुर टीम ने एक स्वर्ण, पांच रजत व दो कांस्य पदक सहित कुल 8 पदक जीते.

पदक विजेता खिलाड़ियों का उदयपुर पहुंचने पर राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली ने शुभकामनाएं बधाई देते हुए सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया, टीम मैनेजर एवं कोच विनोद साहू थे

Related post