मनोविज्ञान एवं आध्यात्म के ज्ञान से मिलती है जीवन को दिशा : योगीगुरु सौगातो
उदयपुर। मनोविज्ञान एवं आध्यात्म के क्षेत्र में चेतना जागृत करने की दिशा में काम कर रहे अस्तित्व बीइंग फाउंडेशन का वार्षिक सम्मान समारोह रविवार रात को रमाडा रिसोर्ट में आयोजित हुआ।
समाज और सेवाहित में काम कर रही संस्था के प्रमुख योगीगुरु सौगातो ने बताया कि समारोह में उन सभी संस्था के सदस्यों को सम्मानित किया गया जिन्होंने एबीएफ हीलिंग पद्धति के कोर्स को पूरा किया। यह कोर्स मनोविज्ञान और यौगिक आध्यात्मिक विज्ञान से जुड़ी तार्किक क्रियाओं से जुड़ा है।
संस्था की प्रमुख मेंटर न्यूरो साइकोलॉजिस्ट डॉ दीप्ति भंडारी ने बताया कि अस्तित्व बीइंग फाउंडेशन ;एबीएफद्ध का उद्देश्य वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समाज को मानसिक और आध्यात्मिक तौर पर सशक्त बनाना है।
आयोजन के दौरान प्रमाणपत्र और सम्मान पाने वाले सदस्यों प्रवीण, जिगीशा, वैभव, कृति, कोमल आदि ने अपने अनुभवों को साझा किया। सबने बताया कि कैसे आध्यात्मिक उपचार प्रक्रियाए हीलिंग पद्धति ने उनके जीवन की दशा और दिशा को बदल दिया।