उदयपुर टीम ने 5 स्वर्ण , 4 रजत व 2 कांस्य पदक सहित कुल 11 पदक जीते
उदयपुर , दिनांक 20 मार्च , जोधपुर में कल संपन्न हुई 11 वीं राजस्थान राज्य सीनियर एवं मास्टर पुरुष एवं महिला क्लासिक पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में उदयपुर टीम ने पांच स्वर्ण , चार रजत व दो कांस्य पदक जीते l
यह जानकारी देते हुए जिला पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि सीनियर वर्ग में हिमांशु खोखावत ने 66 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेते हुए रजत पदक जीता l 76 किलोग्राम महिला भार वर्ग में प्राची खूबचंदानी ने सीनियर वर्ग में कांस्य पदक जीता जबकि प्राची ने मास्टर वन महिला वर्ग में भी भाग लेते हुए स्वर्ण पदक जीता l
84 किलोग्राम भार वर्ग में राजकुमारी यादव ने सीनियर वर्ग में भाग लेते हुए कुल 295 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता l वही 74 किलोग्राम मास्टर टू वर्ग में भूपेंद्र कुमार व्यास में स्वर्ण पदक जीता l 83 किलोग्राम मास्टर थ्री भार वर्ग में दिनेश व्यास में स्वर्ण पदक जीता l 83 किलोग्राम मास्टर फोर वर्ग में हरीश चावला ने स्वर्ण पदक जीता l
93 किलोभार मास्टर थ्री वर्ग में ओम सिंह चौहान ने स्वर्ण पदक जीता l वहीं 93 किलोग्राम मास्टर वन में आनंद भारद्वाज ने 465 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता l
74 किलोग्राम मास्टर थ्री वर्ग में अब्दुल हाफिज में रजत पदक जीता l 69 किलोग्राम मास्टर वन महिला वर्ग में पायल नलवाया रजत पदक जीता l इस तरह उदयपुर टीम ने 5 स्वर्ण , 4 रजत व 2 कांस्य पदक सहित कुल 11 पदक जीते l सभी पदक विजेता खिलाडियों को राज्य संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली ने बधाई दी l