राजस्थान सीनियर टीम में गौरव साहू व माही चौहान का चयन
भिलाई छत्तीसगढ़ के नेहरू कल्चरल सभागार में 27 से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सीनियर पुरुष एवं महिला पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में में उदयपुर के उभरते युवा अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टर गौरव साहू व महिला वर्ग में उदयपुर की माही चौहान का चयन किया गया है.
भाग लेने वाली राजस्थान टीम की घोषणा करते हुए राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि राजस्थान पुरुष टीम का नेतृत्व गंगानगर के सुमित कुमार करेंगे जबकि महिला टीम का नेतृत्व बीकानेर की महाराणा प्रताप पुरस्कार विजेता रेखा आचार्य करेगी. टीम मेनेजर विनोद साहू होंगे l
राजस्थान टीम इस प्रकार है :-
पुरुष वर्ग :- सुमित कुमार , कप्तान (श्रीगंगानगर) , गौरव साहू (उदयपुर) , प्रशांत चौधरी , आकाश शर्मा (धोलपुर) ,राहुल जोशी (बीकानेर) , क्षेत्रपाल सिंह (अजमेर)
महिला वर्ग :- रेखा आचार्य , कप्तान (बीकानेर ) , माही चौहान (उदयपुर), अनुराधा कुमावत , सुशीला (जयपुर), पूनम (जयपुर) का राजस्थान सीनियर टीम में चयन किया गया है l
राष्ट्रीय सीनियर पुरुष एवं महिला पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में लगभग 30 राज्यों एवं रेल्वे स्पोर्ट्स बोर्ड , पोस्टल सहित कई स्पोर्ट्स बोर्ड की टीमें भाग लेगी l