डॉ सचिन गुप्ता की पुस्तक वोकल फॉर लोकल का विमोचन

 डॉ सचिन गुप्ता की पुस्तक वोकल फॉर लोकल का विमोचन

डॉक्टर सचिन गुप्ता की पुस्तक वोकल फॉर लोकल का विमोचन राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सी पी.जोशी एवं मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति इंद्रवर्धन त्रिवेदी द्वारा सर्किट हाउस में दिनांक 24 दिसंबर 2022 को किया गया l

डॉक्टर सचिन गुप्ता द्वारा भारत की उद्यमशीलता से संबंधित विभिन्न शोध पत्रों को इकट्ठा करके एक किताब के रूप में संग्रहित किया गया है l यह पुस्तक भारतीय उद्यमिता एवं ग्रामीण उद्यमिता से संबंधित है जिसमें बताया गया है कि किस तरह भारत देश वोकल फॉर लोकल से आत्मनिर्भर देश के रूप में बनेगा l

Related post