जिला पुरुष एवं महिला पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता हुई संपन्न
उदयपुर, दिनांक 6 मार्च, जिला पावरलिफ्टिंग उदयपुर के तत्वावधान में उदयपुर जिला सीनियर, जूनियर , सब – जूनियर एवं मास्टर पुरुष एवं महिला पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता लव-कुश इनडोर स्टेडियम में संपन्न हुई l प्रतियोगिता के समापन समारोह की मुख्य अतिथि राजस्थान पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली थे, अध्यक्षता समाजसेवी भूषण श्रीमाली ने की ,विशिष्ट अतिथि समाजसेवी प्रोफेसर रेखा पंचोली, अंबालाल साहू व राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू थे l कार्यक्रम का संचालन चंद्रेश सोनी ने किया. प्रतियोगिता में सीनियर स्ट्रांग मैन हिमांशु सीनियर स्ट्रांग वूमेन कीर्ति चौहान को घोषित किया गया l वहीं जूनियर स्ट्रांग मैन विनय सोनी व जूनियर स्ट्रांग वूमेन का ख़िताब प्राची सोनी को दिया गया l
यह जानकारी देते हुए जिला पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे ;- सीनियर 59 किलोग्राम भार वर्ग में जयेश कामोया ने स्वर्ण, राहुल सिंह भाटी ने रजत व ध्रुव प्रकाश नागदा ने कांस्य पदक जीता l 66 किलोग्राम भार वर्ग में हिमांशु खोखावत ने स्वर्ण व विनय सोनी ने रजत पदक व प्रशांत लोधा ने कांस्य पदक जीता l 74 किलोग्राम भार वर्ग में हर्षल जोशी ने स्वर्ण, तोषित सनाढ्य ने रजत पदक जीता l 93 किलोग्राम भार वर्ग में संदीप सोनी ने स्वर्ण , आनंद भारद्वाज ने रजत व विनीत चौहान ने कांस्य पदक जीता l सीनियर महिला वर्ग में 52 किलोग्राम भार वर्ग में कीर्ति चौहान ने स्वर्ण पदक जीता, 57 किलोग्राम में प्राची सोनी ने स्वर्ण पदक, 63 किलोग्राम भार वर्ग में डिंपल राठौड़ ने स्वर्ण पदक व साक्षी चौधरी ने रजत पदक, 69 किलोग्राम भार वर्ग में पायल नलवाया ने स्वर्ण व नव्या कोशिक ने रजत पदक जीता l 76 किलोग्राम भार वर्ग में राजकुमारी यादव ने स्वर्ण पदक व प्राची खूबचंदानी ने रजत पदक जीता l 84 किलो से अधिक भार वर्ग में नीलम डांगी ने स्वर्ण पदक व सोनिया पालीवाल ने रजत पदक जीता l
जूनियर वर्ग में 53 किलोग्राम भार वर्ग में जयेश कामोया ने स्वर्ण , ध्रुव प्रकाश नागदा ने रजत व विवेक जोशी ने कांस्य पदक जीता l 59 किलोग्राम भार वर्ग में गौरव सालवी ने स्वर्ण पदक व 66 किलोग्राम भार वर्ग में विनय सोनी ने स्वर्ण, यतिक व्यास ने रजक व हर्षित साहू ने कांस्य पदक जीता l 74 किलोग्राम भार वर्ग में शैलेश कुमावत ने स्वर्ण, दक्ष श्रीमाली ने रजत पदक जीता l 83 किलोग्राम भार वर्ग में करण नागदा ने स्वर्ण पदक ,पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने रजत व राघव सहगल ने कांस्य पदक जीता l 93 किलोग्राम भार वर्ग में विनीत चौहान ने स्वर्ण पदक व तनिष्क सुखवाल ने रजत पदक जीता l 105 किलोग्राम भार वर्ग में भाविक साहू स्वर्ण पदक जीता l
जूनियर महिला वर्ग में 43 किलोग्राम भार वर्ग में प्रियंका वैष्णव ने स्वर्ण पदक जीता l 47 किलोग्राम भार वर्ग में मानसी शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता l 57 किलोग्राम भार वर्ग में प्राची सोनी ने स्वर्ण व प्रियंका भाटी ने रजत पदक जीता l 63 किलोग्राम भार वर्ग में मीमांसा जोशी ने स्वर्ण पदक जीता l 69 किलोग्राम भार वर्ग में गजल जैन ने स्वर्ण पदक व नव्या कौशिक ने रजत पदक जीता l 84 किलो से अधिक भार वर्ग में नीलम डांगी ने स्वर्ण व सोनिया पालीवाल ने रजत पदक जीता l
सब – जूनियर वर्ग में 53 किलोग्राम भार वर्ग में पार्थ सोनी ने स्वर्ण, 59 किलोग्राम भार वर्ग में चिराग हसीजा ने स्वर्ण व 66 किलोग्राम भार वर्ग में सौरभ वैष्णव ने स्वर्ण पदक, विवेक गायरी ने रजत पदक व भावेश बत्रा ने कांस्य पदक जीता l 74 किलोग्राम भार वर्ग में शक्ति राज सिंह राजावत ने स्वर्ण पदक , हरिओम मल्ला ने रजक व शैलेंद्र सिंह ने कांस्य पदक जीता l 83 किलोग्राम भार वर्ग में सौरभ मल ने स्वर्ण पदक व 105 किलोग्राम भार वर्ग में चंद्रशेखर सेन ने स्वर्ण पदक जीता l सब – जूनियर महिला वर्ग में 43 किलोग्राम भार वर्ग में मानवी सेन ने स्वर्ण पदक व मानसी रावत ने रजत पदक जीता l 47 किलोग्राम भार वर्ग में हंसिका कामोया ने स्वर्ण पदक , अनुष्का भारद्वाज ने रजत पदक व अक्षरा पवार ने कांस्य पदक जीताl 52 किलोग्राम भार वर्ग में कीर्ति चौहान ने स्वर्ण पदक व् गरिमा सोलंकी ने रजत पदक जीता l 63 किलोग्राम भार वर्ग में पलक शर्मा ने स्वर्ण पदक व तनिष्क पटवा ने रजत पदक जीता l 69 किलोग्राम भार वर्ग में यशस्विनी रेखिता ने स्वर्ण पदक जीता l
वही मास्टर पुरुष वर्ग में 74 किलोग्राम मास्टर थ्री में अब्दुल हाफिज ने स्वर्ण पदक , 74 किलोग्राम मास्टर फॉर में हरीश चावला ने स्वर्ण पदक , 83 किलोग्राम मास्टर थ्री में ओम सिंह चौहान ने स्वर्ण पदक, 93 किलोग्राम मास्टर वन में आनंद भारद्वाज ने स्वर्ण पदक व् 105 किलोग्राम मास्टर वन में विजय हासिजा ने स्वर्ण पदक जीता l मास्टर महिला वर्ग में 69 किलोग्राम मास्टर वन में पायल नलवाया ने स्वर्ण पदक जीता व 76 किलोग्राम मास्टर वन में प्राची खूबचंदानी ने स्वर्ण पदक जीता l प्रतियोगिता के आधार पर उदयपुर टीम का चयन किया गया चयनित सीनियर व मास्टर टीम जोधपुर में 18 से 19 मार्च तक आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य सीनियर एवं मास्टर क्लासिक पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेगी l वही सब – जूनियर व जूनियर टीम अलवर में 8 से 9 अप्रैल तक आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य सब- जूनियर एवं जूनियर क्लासिक पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेगी l