सविना थाना: अपहरण और लूट के 5 आरोपी गिरफ्तार

 सविना थाना: अपहरण और लूट के 5 आरोपी गिरफ्तार

सविना थाना पुलिस ने एक युवक का अपहरण कर उसे लूटने के मामले में एक हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर सहित 5 बदमाशो को गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी योगेन्द्र व्यास ने बताया कि प्रार्थी मुकेश कुमार मीणा द्वारा रिपोर्ट पेश की गई जिसमे उसने बताया कि 4 मार्च को उसके एक परिचित भगवती लाल ने उसे मेलडी माता मंदिर के सामने बुलाया। जहाँ पर भगवती लाल के साथ अन्य लोग भी थे जिन्होंने उसके साथ मारपीट की और जबरन कार में डाल कर ले गए.

प्रार्थी ने आरोप लगाया कि बदमाशो ने उसके जेब से 35000 रूपये, और अन्य कागजात ले लिए। उसके बाद उसके फोन से खुद के खाते में 35000 डाल लिए। बदमाशो ने उससे एक लाख रुपये और मांगे जो मुकेश के पास न होने से बदमाश उसे हिरणमगरी लेकर गए वहां एक दुकान से स्टांप ले कर कार गिरवी नामा लिखवा हस्ताक्षर करवाए. फिर उसेपारस तिराहे के पास छोड़ कर भाग गए.

घटना की गम्भीरता देखते हुए एसपी विकास शर्मा द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही के निर्देश प्रदान किये गये। जिस पर एएसपी ठाकुर चन्द्रशील तथा डिप्टी चेतना भाटी के सुपरविजन में थानाधिकारी योगेन्द्र व्यास मय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से वारदात में लिप्त अभिय्युक्त शादाब शाह निवासी सवीना, भगवतीलाल निवासी झाडोल, परमजीत सिह उर्फ बाली निवासी सवीना खेडा, गुलशन कुमार पिता निवासी रोबिया थाना खेरवाडा व लोकेश उर्फ हरकत निवासी अम्बामाता घाटी, तितरडी को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि शादाब थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ 14 प्रकरण मारपीट, लूट, डकैती के दर्ज है व अन्य अभियुक्तगणों के विरुद्ध भी कई प्रकरण गंभीर अपराधो मंे दर्ज हैँ। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

टीम सदस्यः-

योगेन्द्र कुमार व्यास थानाधिकारी, सविना, जोरावर सिह स.उ.नि. हेड कांस्टेबल राजेन्द्र (विशेष भूमिका ), हेड कांस्टेबल अखिलेश्वर, कांस्टेबल जितेन्द्र दिक्षित (विशेष भूमिका), लालुराम, राजकुमार, छगन लाल, खरताराम, राजेश, कृष्णकुमार, रमेश कुमार, हेड कांस्टेबल कुलदीप सिह

Related post