आर के मॉल में तीन दिवसीय एजुकेशन एक्सपो शुरू
उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर स्थित आरके मॉल, पंचवटी में 3 दिवसीय एजुकेशन फेयर की शुरुआत सोमवार से हुई। पहले दिन विभिन्न सत्र हुए, इसमें शहर के कई स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। इन्हें करियर काउंसलिंग से अपने भविष्य में सफलता पाने के लिए मार्गदर्शन दिया गया।
इस आयोजन में संगम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर करुणेश सक्सेना, महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी से अजय कर्णाटक, सुविवि एफएमएस से मीना माथुर व हनुमान प्रसाद मौजूद रहे।
आयोजन कर्ता आरके मॉल के राजेंद्र सिंह कोठारी ने छात्र छात्राओं को जीवन में सफलता पाने के लिए प्रोत्साहित किया। बता दें कि एजुकेशन फेयर में विभिन्न स्ट्रीम्स जैसे मैनेजमेंट, फायर एंड सेफ्टी, आईसीएसआई कंपनी सेक्रेटरी, विज्ञान, फ्लाइंग इंस्टीट्यूट, मेडिकल इंस्टीट्यूट, औद्योगिक प्रशिक्षण सहित अनेक यूनिवर्सिटीज एवं इंस्टीट्यूट के प्रतिनिधि ने मार्गदर्शन प्रदान किया। इससे छात्र छात्राओं को अपनी रुचि अनुसार विषय का चयन और कैरियर की गाइडेंस मिला।
इस एक्सपो में पेसिफिक विवि, गीतांजलि विवि, आईसीएसआई, आईएनआईएफडी, एमपीयूएटी, सुविवि, आईटीआई, फायर एंड सेफ्टी इंस्टीट्यूट चित्तौड़, सृजन एकेडमी, अपग्रेड, विद्याभवन, वी फ्लाई इंस्टीट्यूट और सीबीएसई के स्कूल समेत कई विश्वविद्यालय और कॉलेज शिरकत कर रहे हैं।