आर.के मॉल में हुआ शिक्षा मेले का उद्घाटन

 आर.के मॉल में हुआ शिक्षा मेले का उद्घाटन

शिक्षा के विकल्पों से छात्रों को अवगत कराने हेतु पंचवटी, स्थित आर के मॉल में माय ब्रांडिंग डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित एजुकेशन एक्सपो 2022 का उद्घाटन मुख्य अतिथि दीप्ति महेश्वरी एवं ज़िला शिक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार शर्मा द्वारा किया गया है।

दीप्ति महेश्वरी ने शिक्षा मेले का निरीक्षण किया और शैक्षणिक स्तर से जुड़ी सभी नई शिक्षा योजनाओं के विषय में यूनिवर्सिटी, कॉलेज, इंस्टिट्यूशन, स्टडी अब्रॉड व कोचिंग क्लासेस से सभी विषयों पर चर्चा की। अपने विचारों को व्यक्त करते हुए बताया कि बच्चों को पढ़ाई के अलावा फोन का अनावश्यक उपयोग नहीं करना चाहिए । साथ ही में “हर घर तिरंगा” का संदेश भी दिया । इस आयोजन से शिक्षा के नए अवसरों को जानकर उन्होंने इस तरह का शिक्षा मेला राजसमंद जिले में करने पर अपने सहयोग देने की भावना को व्यक्त किया है।  

पुष्पेंद्र कुमार शर्मा (सीडीईओ ) ने बताया कि शिक्षा मेले में भाग लेने से कोरोना के पश्चात शिक्षा में आए नए बदलावों व एडमिशन संबंधित सभी नई जानकारियों का विद्यार्थियों को बोध हुआ है। इससे शिक्षा में उनका पुनः रुझान वह विश्वास बढ़ा है। सभी सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों से विद्यार्थियों को एक ही स्थान पर पाकर सभी एक्जीबिटर्स को अपने शिक्षा क्षेत्र का आसानी से प्रचार करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ।

शिक्षा मेले में कई सरकारी, प्राइवेट स्कूलो में पढने वाले एवं विशेष जरूरतों वाले बच्चों ने भाग लेकर अपने भविष्य की कल्पना का प्रारूप तैयार किया है। अध्यापकों एवं विद्यार्थियों सहित माता-पिता में भी बच्चे के उज्जवल भविष्य को लेकर शिक्षा मेले में आने का अत्यधिक उत्साह देखा गया ।


Related post