6 अगस्त से आर के मॉल में शुरू होगा तीन दिवसीय एजुकेशन एक्सपो

 6 अगस्त से आर के मॉल में शुरू होगा तीन दिवसीय एजुकेशन एक्सपो

उदयपुर ज़िले में कक्षा 11वीं एवं 12वीं में अध्यनरत छात्र छात्राओं के शिक्षा एवं करियर विकल्प के लिए एक एजुकेशन एक्सपो 2022 (Education Expo) का आयोजन 5 अगस्त से पंचवटी स्थित आर के मॉल में किया जा रहा है. इस तीन दिवसीय एक्सपो में छात्रों को शिक्षा संबंधी ऑनलाइन एजूकेशन, छात्रवृत्ति एवं प्रोत्साहन योजनाओं से भी अवगत कराया जायेगा.

एक्सपो के आर्गेनाइजर यशवर्धन खंडेलवाल (माय ब्रांडिंग) ने बताया कि अब तक विभिन्न शिक्षण संस्थानों ने लगभग 6000 छात्रों के निःशुल्क रजिस्ट्रेशन हो चुके है. इस एक्सपो में छात्रों की एंट्री पूर्णता फ्री रहेगी.

यशवर्धन खंडेलवाल ने बताया कि आयोजन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से अनुमोदन भी लिया गया है। 6 अगस्त से 8 अगस्त तक आहोने वाले इस एक्सपो में उदयपुर जिले व आसपास के 20 सरकारी तथा 10 निजी उच्च माध्यमिक विद्यालयों विद्यार्थियों को संकायवार करियर गाइडेंस एवं छात्र कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

आज आयोजित हुई प्रेस कांफ्रेंस में आर. के. मॉल के प्रबंध निदेशक राजू कोठारी ने बताया कि पहली बार उदयपुर में इस प्रकार का आयोजन होने जा रहा है जहाँ एक ही छत के नीचे विभिन संकाय के विद्यार्थियों भाग लेंगे. एक्सपो में “व्हॉट नेक्स्ट” फ़्लोचार्ट के माध्यम से शिक्षा विकल्पों का चुनाव बताया जाएगा।

राजू कोठारी ने बताया कि कोरोनाकाल में प्रभावित छात्रों हेतु कईं जानकारियाँ भी दी जाएंगी। इसमें विभिन्न बैंक की ओर से एज्युकेशन लोन की सुविधाओं के बारे में भी बताया जाएगा। मेले में छात्रों के आवागमन की सुविधा पूर्णतया निशुल्क प्रदान की गई है। प्रभारी अध्यापकों व विद्यार्थियों में इस मेले को लेकर अत्यधिक उत्साह देखा जा रहा है।

Related post