चेन स्नेचिंग के आरोप में 3 बदमाश गिरफ्तार, 4 वारदाते कबुली   

 चेन स्नेचिंग के आरोप में 3 बदमाश गिरफ्तार, 4 वारदाते कबुली   

शहर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने चेन स्नेचिंग के आरोप में तीन बदमाशो को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने विभिन्न थाना क्षेत्रो में 4 चेन स्नेचिंग की वारदात स्वीकार की है.

एडिशनल एस पी चन्द्रशील ठाकुर ने बताया कि प्रतापनगर थाना क्षेत्र के अरविन्द नगर कॉलोनी में 22 जुलाई को चेन स्नेचिंग हुई जिसमे एक महिला अपने बच्चे को स्कूल बस में बैठा कर पैदल घर की तरफ चल रही थी तभी एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग आये जिनमे सबसे पीछे बैठा व्यक्ति नीचे उतरा और महिला के गले से सोने की चेन छीन ली और भाग गए.  

इसी तरह 19 जुलाई को हिरण मगरी थाना क्षेत्र में सुबह 6 बजे सड़क किनारे टहलते हुए एक महिला, व दिनांक 31 जुलाई को सेक्टर 3 रोड पर बाइक सवार दंपत्ति व 2 अगस्त को सुखेर थाना क्षेत्र के खारा कुआं पर मोर्निंग वाक करती महिला के गले से चेन खींच ली.

पुलिस ने बताया कि सभी वारदातों में एक ही तरीके से घटना को अंजाम दिया गया जिससे पुलिस को आरोपियों तक पहुँचने में मदद मिली.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रशील ठाकुर, पुलिस उप अधीक्षक शिप्रा राजावत के सुपरविजन में प्रतापनगर थानाधिकारी दर्शन सिंह मय टीम मामले की जांच शुरू की जिसमे मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि बेडवास कच्ची बस्ती के तीन-चार लड़के मौज शौक कर रहे है, जैसा बताया गया वैसी ही बाइक पर रोज़ अल सुबह निकल जाते है और फिर 2-3 घंटो के बाद लौटते है.

संदेह पुख्ता होने पर पुलिस टीम ने संदिग्ध लडको की तलाश की, आज तीन अभियुक्तों को बेडवास शमशान से पकड़ा जिनकी पहचान जसपाल सिंह सिकलीगर, जीतेन्द्र सिकलीगर उर्फ़ काना, शहजाद सिंह सिकलीगर निवासी बेडवास कच्ची बस्ती है.

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने चार वारदाते स्वीकार की. उनके पास से काले रंग की बिना नम्बर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई.

पुलिस टीम – प्रतापनगर थानाधिकारी दर्शन सिंह, हेड कांस्टेबल गोविन्द सिंह, कांस्टेबल अचलाराम, नागेन्द्र सिंह, हरी किशन, नंदकिशोर, बनवारी, सोहन व उमेश कुमार.

Related post