अवैध शराब के अड्डो पर पुलिस का छापा
उदयपुर पुलिस द्वारा शुक्रवार देर रात की गई कार्यवाही में अम्बामाता, सुखेर एवं घंटाघर थाना इलाके के करीब आधा दर्जन केफे और रेस्ट्रो पर छापा मारा गया जहाँ हुक्का बार एवं अवैध रूप से शराब परोसी जाती थी.
एडीएसपी चन्द्रशील ठाकुर ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि शहर के कुछ कैफ़े शराब सर्व करते है जबकि उनके पास कोई लाइसेंस नहीं है, कई अवैध रूप से संचालित हुक्का बार भी है, इन जगहों पर ड्रग्स भी मिलती है आदि.
इसी सूचना पर कार्यवाही करते हुए आज तीन थाना क्षेत्रो के 6 केफे और रेस्ट्रो पर एक साथ दबिश दी गई एवं संचालको को गिरफ्तार किया गया.
एडीएसपी चन्द्रशील ने बताया कि अम्बामाता थाना क्षेत्र में स्थित कैफ़े ब्रह्मा, अटारी, एवरिस्ट शाही बाग और ग्रीक फार्म, घंटाघर थाना क्षेत्र में बाईकर्स, और सुखेर थाना क्षेत्र में वेगास 69 पर दबिश दी गई जहाँ से अवैध शराब, हुक्का सामग्री आदि जब्त की गई है, संचालको को गिरफ्तार भी किया गया है. इन मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है.