पैदल हज यात्री शीहाब ने उदयपुर से ली विदाई
- अब तक दो हजार किलोमीटर चल चुके है
- केरला से मक्का तक कुल 8640 किमी पैदल चलेंगे
- 64 दिन से जारी है पैदल सफर
पैदल हज पर निकले केरला के शीहाब चित्तूर ने सोमवार को रतनपुर बॉर्डर होते हुए गुजरात से राजस्थान सीमा में प्रवेश किया था, उदयपुर जिले के खेरवाडा, बिछीवाडा, परसाद, टीडी, काया, बलीचा, सुखेर होते हुए गुरूवार शाम वे उदयपुर से विदा ली और नाथद्वारा की ओर बढ गए।
गुरुवार सुबह बलीचा से उन्होंने अपनी पैदल यात्रा की शुरूआत की और सुबह 9.30 बजे वे 17 किमी की पैदल यात्रा कर सुखेर स्थित होटल में पहुंचे जहां विश्राम के बाद शाम 4 बजे वे सुखेर होते हुए नाथद्वारा की ओर बढ गए।
शाम करीब 7 बजे वे नाथद्वारा रोड पर स्थित होटल पैलेस ऑन द वे पहुंचे जहां से वे शुक्रवार को नाथद्वारा पहुंचेंगे।
बलीचा से सुबह पैदल सफर शुरू करने के साथ ही लोगों ने कई जगह उनका स्वागत किया। शाम को भी सुखेर चौराहे पर बडी संख्या में मौजूद लोगों ने उन पर फूल बरसाए। अम्बेरी पुलिया पर व टनल के पास भी लोगों ने उनका स्वागत किया और वे आगे बढते रहे।
केरल के मल्लापुरम से अपनी यात्रा की शुरूआत करने वाले शीहाब की पैदल यात्रा का यह 64वां दिन है और अब तक वे 2000 किलोमीटर पैदल चल चुके है।