उदयपुर के शाहरुख खान ने जीता भूटान में गोल्ड

 उदयपुर के शाहरुख खान ने जीता भूटान में गोल्ड

शहर के उभरते हुए क्रिकेटर शाहरुख खान भूटान में आयोजित हुई टेनिस बॉल क्रिकेट की बायलेटरल सीरीज में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत कर उदयपुर लोटे।

जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि शाहरुख ने राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीता है इन्होंने 7 से 10 अप्रैल तक भूटान के फुएंत्शोलिंग शहर में आयोजित हुई टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लिया और भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता ।

शाहरूख खान का उदयपुर लौटते हुए चित्तौड़ जिले के कपासन में रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया । उसके बाद शहर में सिटी रेलवे स्टेशन पर परिवार जन खेल प्रेमियों व क्षेत्रिय खेलकूद कार्यालय पर  दिलीप भण्डारी, जितेंद्र सिंह, खेमराज गमेती, गजेंद्र सिंह, हर्ष तलेसरा ने स्वागत किया, राजस्थान विद्यापीठ श्रमजीवी कालेज में आरिफ खान व साथियों ने माला व उपर्णा पहना कर स्वागत किया ।  साथ ही रेली भुवाणा पंचायत पर सेकडो ग्राम वासियों व सरपंच मोहन डांगी, सुरेश मेनारिया, प्रकाश द्वारा भुवाणा पंचायत समिति में पाग और अपर्णा पहना कर स्वागत किया ।

महाराणा प्रताप खेलगांव में खेल अधिकारी ललित सिंह झाला, कोच महेश पालीवाल, कोच हिमांशु राजोरा, कोच नरपत सिंह खेल अधिकारी सुनीता भंडारी, कोच उषा आचरज ट्रेनर भूपेंद्र सिंह झाला, चाहत जैन, कनिष्का चौहान ने खेलगांव में स्वागत किया ।

Related post