सिटी बस ड्राईवरो ने ऑटो चालको पर लगाया मारपीट का आरोप  

 सिटी बस ड्राईवरो ने ऑटो चालको पर लगाया मारपीट का आरोप  

उदयपुर नगर निगम द्वारा संचालित शहर की सिटी आज 17 अप्रैल को बंद रही. जानकारी के अनुसार सिटी बस के ड्राईवर और कंडक्टरो ने आये दिन शहर के ऑटो वालो के साथ होने वाले झगड़े से तंग आकर हड़ताल की.

सूत्रों के अनुसार शहर में संचलित सिटी बसों से पहले से चल रहे ऑटो वालो के व्यवसाय पर असर आया है, जिसके चलते कई बार बस चालक एवं ऑटो वालो के बीच झडपे भी हुई.

हाल ही में एक बस ड्राईवर और कंडक्टर से कुछ ऑटो ड्राईवरो ने मारपीट की जिसकी शिकायत प्रतापनगर थाने में भी दर्ज है. बस ड्राईवरो ने उनकी सुरक्षा की मांग करते हुए शहर में हड़ताल रखी.

Related post