सी.पी.एस. के छात्र भविष्य अग्रवाल ने राष्ट्रीय स्तर पर 9वीं रैंक प्राप्त की

 सी.पी.एस. के छात्र भविष्य अग्रवाल ने राष्ट्रीय स्तर पर 9वीं रैंक प्राप्त की

मंगलवार, 18 अप्रेल 2023, को न्यू भूपालपुरा में स्थित सेन्ट्रल पब्लिक सी. सै.स्कूल, में nmtc राष्ट्रीय स्तर पर 9वीं रैंक प्राप्त करने वाले छात्रा भविष्य अग्रवाल का स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

NMTC राष्ट्रीय गणित प्रतिभा प्रतियोगिता सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं में से एक है। प्रतियोगिता के अंतिम चरण में चयनित 300 छात्रों में से सी.पी.एस. कक्षा ग्यारहवीं के छात्र भविष्य अग्रवाल ने आॅल इण्डिया 9वीं रैंक प्राप्त कर शानदार सफलता अर्जित की।

इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन – अलका शर्मा,  प्रशासकीय निदेशक – अनिल शर्मा, निदेशक – दीपक शर्मा, संयुक्त निदेशक – विक्रम जीत सिंह शेखावत, प्राचार्या – पूनम राठौड़, प्रशासक – सुनील बाबेल, व प्रधानाध्यापिका – कृष्णा शक्तावत, एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

चेयरपर्सन अलका शर्मा ने सभी छात्रा-छात्राओं को भविष्य अग्रवाल से प्रेरित होने के लिए कहा एवं विजेता छात्रा के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।

Related post