कलक्टर ने ली सोलिड वेस्ट मेनेजमेंट कमेटी स्पेशल टास्क फोर्स की बैठक
उदयपुर 18 अप्रेल। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने समस्त संबंधित अधिकारियों से आह्वान किया है कि उदयपुर शहर वर्ल्ड क्लास सिटी है ऐसे में वर्ल्ड क्लास सोच रखते हुए इसके सौंदर्यीकरण और स्वच्छता की दिशा में काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यहां किसी भी प्रकार के कार्य के लिए फंड की कोई कमी नहीं है, बस ईच्छा शक्ति जाग्रत कर कार्य करें।
कलक्टर मीणा मंगलवार को सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट कमेटी स्पेशल टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर उन्होंने जिले के नगर निकायों के सोलिड वेस्ट के मेनेजमेंट के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की और नगर निकायों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि वे एनजीटी के प्रावधानों की अक्षरशः अनुपालना करते हुए अपने-अपने क्षेत्र में सोलिड वेस्ट का निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण मंडल से समन्वय स्थापित करते हुए सोलिड वेस्ट मेनेजमेंट रूल्स 2016 के तहत मटेरियल रिकवरी फैसेलिटी (एमआरएफ) की स्थापना और संचालन संबंधित कार्यवाही व अनुमति आवश्यक रूप से लें। उन्होंने जिले के सलूंबर, भींडर, फतेहनगर और कानोड़ में एमआरएफ फैसेलिटी के स्थापित होने के बावजूद प्रारंभ नहीं करने पर नाराजगी जताई।
इस दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी शरद सक्सेना ने स्पेशल टास्क फोर्स का एजेंडा प्रस्तुत किया और जिले में विभिन्न नगर निकायों के स्तर पर सोलिड वेस्ट मेनेजमेंट रूल्स 2016 के तहत मटेरियल रिकवरी फैसेलिटी (एमआरएफ) की स्थापना, संचालन और अनुमति संबंधित आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिए और समस्त नगर निकायों को सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट रुल, कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स और प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स के तहत वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
बैठक में नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने शहर में 300 मैट्रिक टन कचरा होने और इसकी 60 प्रतिशत प्रोसेसिंग की क्षमता की उपलब्धता बताई और इस दिशा में निगम द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। कलक्टर मीणा ने शहर को साफ-सुथरा रखने और एनजीटी के निर्देशों की पालना के लिए समस्त नगर निकायों को निर्देशित किया। इस मौके पर जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष, नगर निगम एसई मुकेश पुजारी सहित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी व अन्य नगर निकायों के प्रतिनिधि मौजूद थे।