13 फ़ीट लंबा पायथन का रेस्क्यू किया

 13 फ़ीट लंबा पायथन का रेस्क्यू किया

उदयपुर. वाइल्ड एंड स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यू सोसाइटी के फाउंडर टीम ने बड़ी गांव से 13 फिट लंबा पायथन रेस्क्यू किया है। पदम सिंह राठौड़ ने बताया कि उदयपुर बड़ी गांव में जेठी फार्म हाउस में एक खेत में अजगर की कॉल आई थी.

वे अपनी टीम के हर्षवर्धन सिंह और राहुल के साथ मौके पर पहुँचे और पायथन रेस्क्यू किया। फिर वन विभाग को सूचित करके वापस जंगल में छोड़ दिया गया।
पदम् सिंह राठौड़ ने बताया कि अजगर 13 फ़ीट लंबा था जिसने संभवतया सियार का शिकार करके उसको निगल लिया था। जिसके कारण सावधानी से उसका रेस्क्यू किया गया ताकि वो शिकार को वापस उगल न दे।
इस तरह वन्यजीवों के आबादी में आ जाने पर 9414234826 या 9829597722 पर कॉल कर सकते है।

Related post