हवाला गाँव में मिला 12 फिट लम्बा अज़गर

 हवाला गाँव में मिला 12 फिट लम्बा अज़गर

शहर के समीप हवाला गाँव मे एक 12 फ़ीट लंबा अजगर रेस्क्यू किया गया.

वाइल्ड एंड स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यू सोसाइटी के फाउंडर पदम् सिंह राठौड़ ने बताया कि हवाला गाँव मे खेत के अंदर एक विशालकाय अजगर होने की  सूचना मिली जिस पर वे अपनी टीम के हर्षवर्द्धन सिंह के साथ मौके पर पहुँचे और अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू करके वापस डीएफओ  अजय चित्तोड़ा के आदेशानुसार जंगल मे छोड़ दिया.

 पदम् सिंह राठौड़ ने बताया कि अजगर 12 फ़ीट लंबा था..

Related post