उपराष्ट्रपति 25 को उदयपुर यात्रा पर

 उपराष्ट्रपति 25 को उदयपुर यात्रा पर

उदयपुर 22 अक्टूबर। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार 25 अक्टूबर की सुबह 9.05 बजे भारतीय वायुसेना के स्पेशल हेलीकॉप्टर से उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे यहां कुछ देर रुक कर विशेष हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर आबू रोड स्थित मानपुर हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग से ब्रह्मा कुमारीज डायमंड कॉटेज शांतिवन कैंपस के लिए प्रस्थान करेंगे।

उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ वहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर दोपहर मानपुर हवाई पट्टी से स्पेशल हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर नाथद्वारा मंदिर पहुंचेंगे तथा नाथद्वारा दर्शन पश्चात शाम को स्पेशल हेलीकॉप्टर से उदयपुर एयरपोर्ट आएंगे। इसके बाद उपराष्ट्रपति श्री  धनखड़  भारतीय वायुसेना के स्पेशल एयरक्राफ्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

विभिन्न व्यवस्थाओं के के लिए कलेक्टर ने सौंपे दायित्व
जिला कलेक्टर ने माननीय उपराष्ट्रपति की प्रस्तावित यात्रा को देखते हुए सुरक्षा, स्वागत, कारकेड, रूट प्लान, एंबुलेंस मय चिकित्सा व्यवस्था एयर क्रू की आवास भोजन एवं वाहन व्यवस्था सुरक्षा पास प्रवेश व्यवस्था आदि के लिए विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौपे हैं।

Related post