मेजर मुस्तफा के पार्थिव देह को किया सुपुर्द ए ख़ाक
अरुणाचल में शहीद हुए मेजर मुस्तफा बौहरा के पार्थिव देह को रविवार रात 9 बज कर तीस मिनट पर सैनिक सम्मान के साथ खांजीपीर स्थित कब्रस्तान में हजारो लोगो के हुजूम के बीच सुपुर्द ए ख़ाक कर दिया गया. । इस पहले मिलिट्री द्वारा गार्ड ऑफ़ हॉनर की रस्म की गई, तिरंगे में लिपटे कॉफिन को देख हर आँखे नम थी.
शाम करीब 7 बजे मेजर मुस्तफा बोहरा के पार्थिव देह को डबोक एयरपोर्ट पर सैन्य प्रोटोकॉल के तहत खंजीपीर स्थित कब्रिस्तान के लिए रवाना किया गया था । कब्रस्तान में गार्ड ऑफ़ हॉनर के दौरान शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, एसपी विकास शर्मा, एडी एस पी चन्द्रशील ठाकुर, कांग्रेस कार्यकर्त्ता पंकज शर्मा, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, समाजसेवी रविंद्र श्रीमाली आदी ने मेजर को सम्मान के साथ विदा किया.
ज्ञातव्य है कि अरुणाचल प्रदेश में हेलीकॉप्टर क्रैश के दौरान राजस्थान के 4 जवान शहीद हुए थे जिनमें से उदयपुर के मुस्तफा बोहरा भी एक हैं।