जिला प्रभारी मंत्री ने शहीद मेजर मुस्तफा को दी श्रद्धांजलि

 जिला प्रभारी मंत्री ने शहीद मेजर मुस्तफा को दी श्रद्धांजलि

उदयपुर 26 अक्टूबर। जिले के प्रभारी मंत्री व राजस्व मंत्री रामलाल जाट सोमवार को शहीद मेजर मुस्तफा बोहरा के निवास पर पहुंचे। उन्होंने शहीद मेजर को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी शहादत को नमन किया और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया।

मीडिया से संक्षिप्त में बात करते हुए मंत्री रामलाल जाट ने बताया कि शहीद मेजर मुस्तफा के नाम पर स्कूल एवं सड़क का प्रस्ताव आगे भेजेंगे, सभी की सहमति से जो भी कर सकेंगे जल्द करेंगे.

इस अवसर पर वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष, समाजसेवी लालसिंह झाला, गिर्वा एसडीएम सलोनी खेमका सहित विभिन्न गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related post