फतेहसागर में मिला अज्ञात का शव
आज सोमवार सुबह फतेहसागर के रानी रोड की तरफ एक अज्ञात व्याक्ति का शव पानी में तैरता मिला. अम्बामाता थाना पुलिस एवं सिविल डिफेन्स की टीम ने मौके पर पहुँच रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला.
जानकारी के अनुसार मोर्निंग वाक पर आये लोगो ने शव को देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम को इसकी इत्तला दी जिसपर टीम ने मौके पर पहुँच स्थानीय गोताखोर छोटू भाई के साथ अम्बामाता थाने से एएआई कलावती एवं कांस्टेबल रिंकेश ने मिल कर शव को बाहर निकाला.
शव को मोर्चरी में भेज दिया है एवं परिजनों की तलाश की जा रही है.