युवा आर्मी ऑफिसर मुस्तफा की शहादत पर ग़मगीन है उदयपुर और खेरोदा

 युवा आर्मी ऑफिसर मुस्तफा की शहादत पर ग़मगीन है उदयपुर और खेरोदा

उदयपुर निवासी इंडियन आर्मी में मेजर मुस्तफा ज़किउद्दीन बोहरा (खेरोदावाला) का 21 अक्टूबर सुबह अरुणाचल प्रदेश के अपर सियान्ग ज़िले के पहाड़ी क्षेत्र में हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से निधन हो गया. मुस्तफ़ा के साथ को पायलट मेजर विकास भम्भू और 5 टेक्निश्यन भी थे, हादसे में सभी मारे गए.

मुस्तफा के शहादत की ख़बर सुनते ही उदयपुर एवं खेरोदा में परिवार, मित्रों, एवं सभी समाज में अत्यंत दुःख एवं शोक व्याप्त है.

उदयपुर के सेंट पॉल स्कूल से पढ़े मुस्तफा मूल रूप से खेरोदा के है पर उदयपुर स्थित हाथीपोल में अपनी माता और बहन के साथ रहते थे. मुस्तफा के पिता ज़कुद्दीन कई वर्षो से कुवैत में नौकरी करते है. मुस्तफा 2016 में आर्मी में चयनित हुए थे

Related post