पुलिस शहीद दिवस पर हुआ 84 यूनिट रक्तदान
शुक्रवार दिनांक 21 अक्टूबर को रिजर्व पुलिस लाईन उदयपुर में पुलिस शहीद दिवस समारोह 2022 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आईजी प्रफुल कुमार को सम्मान गार्ड सलामी दी गई। आई जी प्रफुल कुमार द्वारा शहीदों के नाम पठन कर शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रृद्धाजंली अर्पित की।
इस अवसर पर शहीद पुलिसकार्मिकों के परिवारजन, सेवानिवृत पुलिस अधिकारीगण कार्मिकगण, एवं जिले के पुलिस अधिकारीगण/कार्मिकगण व मीडियाकर्मी उपस्थित हुए.
कार्यक्रम के दौरान वृक्षारोपण के साथ-साथ रक्त दान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा, कुंदन कंवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर सहित अन्य उपस्थित पुलिस अधिकारीगण/कार्मिकों द्वारा 84 यूनिट ब्लड डोनेशन किया गया।