विद्यापीठ – प्रख्यात कवि सुरेन्द्र शर्मा का किया सम्मान

 विद्यापीठ – प्रख्यात कवि सुरेन्द्र शर्मा का किया सम्मान

उदयपुर 21 अक्टूबर / प्रख्यात कवि सुरेन्द्र शर्मा के एक दिवसीय उदयपुर प्रवास पर शुक्रवार को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के कुलपति सचिवालय में कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, रजिस्ट्रार डा. हेमशंकर दाधीच ने उपरणा, शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

प्रो. सारंगदेवोत ने विद्यापीठ  द्वारा किए जा रहे कार्यो एवं नवाचारों की जानकारी शर्मा को दी और आगामी दिनों में संस्थान द्वारा कराये जाने वाले कवि सम्मेलन पर भी चर्चा की।

शर्मा ने कहा कि विख्यात साहित्यकार जनार्दनराय नागर द्वारा संस्थापित यह संस्था अपने स्थापनाकाल 1937 से आज तक न केवल उचित शिक्षा बल्कि साहित्य एवं संस्कृति के उत्थान हेतु भी निरंतर कार्यरत है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों के तहत यह संस्था मातृ एवं क्षेत्रीय भाषा में शिक्षण कार्य कर रही है।

इस अवसर पर डॉ. अवनिश नागर,  डॉ. चन्द्रेश छतलानी, डॉ. तरूण श्रीमाली, हेमंत साहू, निजी सचिव कृष्णकांत कुमावत, जितेन्द्र सिंह चौहान, विकास डांगी, डॉ. जयसिंह जोधा, डॉ. प्रिंस पायस जॉन, प्रताप सिंह, शंकर डांगी, शंकर सहित कार्यकर्ताओं ने शर्मा का सम्मान किया।

Related post