एक साथ एक ही जगह से 36 रसेल वाईपर साँपो का किया रेस्क्यू

 एक साथ एक ही जगह से 36 रसेल वाईपर साँपो का किया रेस्क्यू

उदयपुर के सुखेर क्षेत्र से एक पानी के टैंक में से एक साथ 36 रसेल वाईपर सांपो का रेस्क्यू किया गया. घटना 28 जून की है, पर एक साथ इतनी बड़ी तादाद में रसेल वाईपर का मिलना हैरत की बात है. वाइल्ड एंड स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यू सोसाइटी के संस्थापक पदम सिंह राठौड़ एवं उनकी टीम ने यह रेस्क्यू कर सांपो को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.

पदम सिंह राठौड़ बताया कि शुभ मार्बल सुखेर में कई साँप होने की सूचना मिली थी जिसपर वे अपनी टीम के  के साथ मौके पर पहुँचे और जाकर देखा तो पानी के पुराने टैंक जो की काफी समय से काम मे नही लिया जा रहा था उसमे रसेल वाइपर जिसको आम बोली में चित्ती कहा जाता है कई सारे साँप के बच्चे  नज़र आये.

राठौड़ ने बताया कि टैंक के अंदर उतरना काफी खतरनाक था क्योकि टैंक काफी छोटा और गहरा था, पर बिना नीचे उतरे रेस्क्यू सम्भव नही था. पदम सिंह राठौड़ और गुंजन पंचोली बड़ी सावधानी से नीचे उतरे और सबसे पहले मादा रसल वाईपर के रेस्क्यू किया और बाद में सारे साँप के बच्चो का सुरक्षित रेस्क्यू किया जिनको डी एफ ओ  अजित जी उच्चओई के आदेशनुसार वापस वनकर्मी के समक्ष जंगल मे छोड दिया

पदम सिंह राठौड़ ने बताया कि उदयपुर में पहली बार रसेल वाइपर के बच्चो को इतनी संख्या में रेस्क्यू किया गया

Related post