लकडवास में निकला 13 फिट लम्बा अज़गर
उदयपुर के समीप लकड़वास गाँव एक 13 फ़ीट लंबा अजगर निकला जिसे सुरक्षित रेस्क्यू कर फिर से जंगल में छोड़ दिया गया
वाइल्ड एंड स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यू सोसाइटी के फाउंडर पदम् सिंह राठौड़ ने बताया की उन्हें लकड़वास गाँव मे एक खेत के अंदर विशालकाय अजगर होने की सूचना मिली थी.
सूचना मिलते ही राठोड अपनी टीम के अरविंद, नरेश, हर्षवर्द्धन सिंह, गोविंद पिंटू गर्ग और दिलीप के साथ मौके पर पहुँचे, वन विभाग के हेमंत भी रेस्क्यू में साथ थे और अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू करके वापस डी एफ ओ अजय चित्तोड़ा के आदेशानुसार जंगल मे छोड़ दिया.
पदम् सिंह राठौड़ ने बताया कि अजगर 13 फ़ीट लंबा था