देवाली गाँव मे निकला 12 फ़ीट लंबा अजगर
उदयपुर के समीप देवाली गाँव में एक अज़गर सांप के आने से हडकंप मच गया. करीब 12 फिट लम्बे सांप को स्नेक कैचर पदम् सिंह राठोड एवं उनकी टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा.
वाइल्ड एंड स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यू सोसाइटी के फाउंडर पदम् सिंह राठौड़ ने बताया कि सूचना मिली थी कि देवाली गाँव मे एक घर के पास अजगर आ गया गया है. जिसपर वे अपनी टीम के अरविंद, नरेश, हर्षवर्द्धन सिंह के साथ मौके पर पहुँचे और अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू करके वापस डीएफओ अजय चित्तोड़ा के आदेशानुसार जंगल मे छोड़ दिया.
पदम् सिंह राठौड़ ने बताया कि अजगर 12 फ़ीट लंबा था एवं शिकार की तलाश में आबादी में आ गया था