सीपीएस में सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर शुरू

 सीपीएस में सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर शुरू

उदयपुर. सेन्ट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल ने होंडा मोटर और आधार फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में 19 जुलाई से 21 जुलाई तक तीन दिवसीय सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया।

आयोजन का मुख्य उद्देश्य बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की दर में कमी लाना था। साक्षरता कार्यक्रम होंडा मोटर्स के जतिन ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण में बच्चों को सुरक्षित ड्राइविंग यातायात नियम, पैदल यात्री का कर्तव्य लाइव ट्रेफिक लाइट आदि के बारे में विस्तार से समझाया गया।

साथ ही सभी बच्चों को प्रैक्टिकल के माध्यम से बहुत सारी एक्टिविटी करवाई गई। बच्चों से सवाल पूछे गए और उन्हें पारितोषिक वितरण किए गए। आधार फाउंडेशन के नारायण चौधरी ने बताया कि यह प्रशिक्षण बच्चों के लिए काफी महत्वपूर्ण है और इस प्रशिक्षण मे सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

विद्यालय की चेयरपर्सन अलका शर्मा ने भी समय-समय पर विद्यालय के छात्रों व अध्यापकों को यातायात के नियमों का पालन करने, हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने के निर्देश देती हैं और इन सबकी अनुपालना के लिए विद्यालय में विशेष नियम भी बनाए गए है। इसी तरह के वृहद आयोजन भविष्य में भी किए जाएँगे जिससे हम अधिक से अधिक बच्चों में सड़क सुरक्षा एवं शिक्षा की अलग जगा सके।

बच्चों में सड़क सुरक्षा की भावना पैदा कर सकें ताकि वह जब भी सड़क उपयोगकर्ता होंगे या अपने माता-पिता के साथ सड़क पर निकलेंगे तो यातायात नियमों का पालन करेंगे।

सीपीएस की प्राचार्या पूनम राठौर ने बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों को बहुत फायदा मिलता है। बच्चे इस तरह के आयोजनों के बाद अपने अभिभावक व अध्यापकों को भी हेलमेट का उपयोग न करने पर विनम्रता के साथ रोकते है, टोकते है और अगली बार ध्यान रखने के लिए निर्देश भी देते है।

Related post