पेसिफिक विश्वविद्यालय में “3 डी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी” विषय पर कार्यशाला

 पेसिफिक विश्वविद्यालय में “3 डी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी” विषय पर कार्यशाला

पेसिफिक विश्वविद्यालय में “3 डी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी” विषय पर कार्यशाला 10 अप्रैल 2023 , सोमवार को विश्वविद्यालय सभागार में होगी, इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि प्रोफेसर बी.पी. शर्मा ( ग्रुप प्रेसीडेंट प्लानिंग एंड कंट्रोल,पेसिफिक ग्रुप ) एवं मुख्य वक्ता मनीष जोशी, सीनियर एंटरप्राइज ब्लू योनर ( पैनासोनिक कनेक्टेड सलूशन कंपनी ) होंगे.

प्रोफेसर के . के . दवे ( प्रेसिडेंट पेसिफिक यूनिवर्सिटी ) ने बताया कि इस कार्यशाला में उदयपुर संभाग के अनेक विधालय व महाविद्यालय के  छात्र – छात्राए भाग लेगे. मनीष जोशी को 18 वर्षा से अधिक का आपूर्ति श्रृंखला योजना, निष्पादन और उत्पाद जीवनचक्र प्रबंधन डोमेन का अनुभव  एवं ‘‘ व्यावसायिक वस्तुओं के मॉडल-आधारित बैकएंड सेवा अनुकूलन‘‘ पर पेटेंट है.  जोशी ने अनेक कम्पनीज जैसे  SAP AG , L&T Infotech vkSj orZeku esa Blue Yonder Inc  के साथ काम किया।

इस कार्यशाला में मनीष जोशी 3 डी प्रिंटिंग निर्माण तकनीक, सामग्री और अनुप्रयोग के बारे में बतायेगे

Related post