सीडलिंग में आयोजित हुआ अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन
सीडलिंग द वर्ल्ड स्कूल में अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन का आगाज हुआ। विद्यालय के चेयरमैन हरदीप बक्शी द्वारा अभिभावकों को आवश्वस्त करते हुए कहा कि उनके नन्हे मुन्ने पूरी तरह से सुरक्षित हाथों में है। एवं स्कूल उनके द्वारा किये गए विश्वास और भरोसे पर खरा उतरेगा.
“सीडलिंग द वर्ल्ड स्कूल की प्राचार्य राशि रोहतगी द्वारा अभिभावकों को बताया गया कि विद्यालय व अभिभावक आपस में सहभागी है। अतः दोनों को अपना-अपना सहयोग पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से निभाना चाहिए ।विद्यालय किस प्रकार छात्रों को सृजनात्मक कार्य कराते हुए उसके ज्ञान में वृद्धि करता है। उदाहरण स्वरूप अभिभावकों से भी सृजनात्मक कार्य करवाया गया।
कार्यक्रम के अन्त में मोनिता बक्शी द्वारा अभिभावकों को बताया गया कि जैसे आप ने मनोरंजन के साथ यह सृजनात्मक कार्य करके सीखा है आप बेफिक्र रहिए आपके बच्चे भी मनोरंजन के ‘साथ पूर्ण ज्ञान की तरफ बढ़ेंगे व देश में एक चमकता सितारा बन कर उभरेंगे।