45 किलोग्राम अफीम डोडा के साथ 2 गिरफ्तार

 45 किलोग्राम अफीम डोडा के साथ 2 गिरफ्तार

उदयपुर पुलिस द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत खेरोदा थाना पुलिस ने करीब 45 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा मय लोडिंग टेंपो व एस्कोर्टिंग में  प्रयुक्त मोटरसाईकल जब्त कर 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी पवन सिंह ने बताया कि टीम द्वारा भटेवर स्वागत होटल के सामने नाकाबंदी शुरू की गई जिसमे मंगलवाड़ की तरफ से आती हुई एक मोटरसाइकिल को रुकने का ईशारा किया गया जिसपर मोटरसाइकिल चालाक बाइक छोड़ भागने में सफल हुआ जबकि उसके पीछे बैठा अन्य व्यक्ति पकड में आगया. पूछने पर उसने बताया कि वे पीछे आरहे एक टेम्पो को एस्कॉर्ट कर रहे है जिसपर पुलिस ने बताये हुए टेम्पो को रोका तो उसमे बैठा एक युवक भाग गया जबकि दूसरा पकड़ा गया.

टेम्पो की तलाशी के दौरान प्लास्टिक के 02 कट्टों में भरा हुआ कुल 45 किलोग्राम अवैधअफीम डोडा चूरा जब्त कर टेम्पों व एस्काॅर्टिग मंे प्रयुक्त मोटर साईकल को भी जब्त किया गया व अभियुक्त डालचन्द निवासी नारायणपुरा व भगवती लाल निवासी डांगीखेडा को गिरफ्तार किया गया.

जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर के निर्देशन में थाना खेरोदा द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ वर्ष 2023 में अब तक कुल 07 प्रकरण अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वालों के खिलाफ पंजिबद्व किये गये हैं।

टीम सदस्यः-

पवन सिंह थानाधिकारी, खेरोदा। कांस्टेबल रतन लाल, राजेन्द्र कुमार, नारायण लाल, भवानी सिंह, कुलदीप, मनोज, अजीत सिंह, लीलाराम

Related post