पुलिस पर फायर कर भागे तस्कर: 395 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद, 1 पिस्टल जब्त
खेरोदा थाना पुलिस ने एक बिना नम्बर की स्कार्पियो गाड़ी से 395 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया है, पुलिस ने कार में से एक पिस्टल भी जब्त की है जबकि आरोपी अँधेरे का फायदा उठा भागने में सफल हुए.
गोरतलब है कि खेरोदा थाना पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के तस्करों के खिलाफ यह इस माह में तीसरी बडी कार्यवाही हैं एंव वर्ष 2023 में अब तक कुल 6 प्रकरण अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वालों के खिलाफ पंजिबद्व किये गये है.
थानाधिकारी पवन सिंह ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा भटेवर, वासुदेव होटल के सामने से नाकाबंदी के दौरान मंगलवाड की तरफ से एक बिना नम्बरी स्कार्पियो गाड़ी को रुकने का ईशारा किया गया जिसपर चालक ने नाकाबंदी को देख कर फायर करते हुए गाडी को मंगलवाड की तरफ रोंग साईड में भगाने लगा, टीम द्वारा पीछा करते हुए जवाबी फायरिंग करने पर तस्कर गाडी को मारवेल होटल के पास मेनार माल में रोड पर ही छोड मौके से भाग गये।
पुलिस द्वारा गाडी की तलाशी के दौरान प्लास्टिक के 19 कट्टों में भरा हुआ कुल 395 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त किया गया व गाडी से एक पिस्टल भी जब्त की गयी. मामले का अनुसंधान मनीष कुमार खोईवाल थानाधिकारी थाना कानोड द्वारा जारी है।