जिला कलक्टर ने जावर माइंस क्षेत्र का किया दौरा, ग्रामीणों से हुए रूबरू

 जिला कलक्टर ने जावर माइंस क्षेत्र का किया दौरा, ग्रामीणों से हुए रूबरू

डीएमएफटी से स्वीकृत करेंगे जावर माइंस क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्य -कलक्टर

जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने सोमवार को जावर क्षेत्र की ग्राम पंचायतों टीडी, नेवा तलाई, सिघटवाड़ा, जावर, ओड़ा आदि का दौरा किया तथा क्षेत्र के सरपंचों एवं ग्रामीणों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने जावर में हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के अधिकारियों से भी स्थानीय निवासियों के हितों को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

जिंक रेस्ट हाउस में सरपंचों एवं जिंक अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर स्थानीय ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों को सी.एस.आर. मद के अन्तर्गत प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

क्षेत्र के सरपंचों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन प्रस्तुत कर निवेदन किया कि जावर क्षेत्र से डी.एम.एफ.टी. फण्ड में डी.एम.एफ.टी. राशि काफी अधिक जमा की जाती है। ऐसे में इस क्षेत्र के विकास कार्यों पर भी राशि व्यय की जाए। इस अवसर पर नेवा तलाई सरपंच ने मुख्यतः जावर से ओडा तक सड़क की मरम्मत के लिए आग्रह किया।

इस पर जिला कलक्टर मीणा ने आश्वस्त किया कि आगामी डी.एम.एफ.टी. गवर्निंग काउंसिल की बैठक में इस क्षेत्र के विकास कार्यों को स्वीकृत कराया जाएगा। साथ ही विभिन्न ज्ञापनों में अंकित विकास कार्यों को भी डी.एम.एफ.टी. में लिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर के प्रयासों से डी.एम.एफ.टी. गवर्निंग काउंसिल की बैठक में अनुमोदन कर खनन प्रभावित क्षेत्रों की सूची में ग्राम जावर, टीडी, ओडा, सिंघटवाड़ा, धावड़ी तलाई, रवा, उदियाखेड़ा, नयाखेड़ा, कानपुर, बामनिया, नंगेला, नाल, पानवा को भी सम्मिलित कराया गया है और नेवातलाई को भी सम्मिलित किया जा रहा है।

Related post