पक्षियों के लिए 60 परिण्डे लगाए
मानव कमल कैलाश सेवा संस्थान ने गर्मी की शुरुआत के साथ ही बेजुबान पक्षियों के जीवन बचाने हेतु 60 परिण्डे लगाए।
संस्थान संस्थापक चेयरमैन कैलाश मानव एवं सह संस्थापिका कमला देवी अग्रवाल ने बताया कि कुलदीप सिंह की टीम ने गुलाब बाग और विवेक पार्क के वृक्षों पर 60 परिण्डे बांधे।
इससे पक्षियों को गर्मी में गला तर करने की सेवा मिलेगी। संस्थान हर वर्ष पर्यावरण एवं मानव सेवा की दिशा में कई प्रकल्प संचालित करती है। शीतल अग्रवाल, महिम जैन, वीरेन्द्र सिंह, मोहनलाल, गंगाराम ने भी अपनी सेवाएं दी ।