12 दिन पुराने जंगल में मिले शव के मामले का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

 12 दिन पुराने जंगल में मिले शव के मामले का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर. खेरवाडा थाना पुलिस ने जंगलों ने मिले 12 दिन पुराने शव मामले में अहम खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला ने बताया कि खेरवाड़ा निवासी धुला मीणा ने थाने पर रिपोर्ट दी थी.

रिपोर्ट में बताया था कि उसका छोटा भाई प्रकश उर्फ पकला जो 30 अगस्त को गांव मे गवरी देखने गया था जो आज दिनांक तक घर पर वापस नही आया। 9 सितंबर की शाम को 5 बजे मालूम चला कि महेश, रमेश और शांतिलाल वार्डपंच तीनो ने मेरे घर आए।

उन्होंने आकर बताया की एक आदमी कमदी पुलिया वाले पहाडी के दरे में मरा हुआ है। जिस पर में भी वहा पर गया तो भाई प्रकाश के शव को पहचाना की. रिपोर्ट दर्ज करने के बाद थाना पुलिस ने खुलासे के लिए टीम का गठन किया।

मौके पर फौरेंसिक एवं एमआईयू तथा थाने के टीम द्वारा गहनता से घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। उपलब्ध साक्ष्यों का संकलन किया गया। शव करीबन 10-12 दिन पुरानी हो सड चुकी थी। अतः मौके पर ही मेडीकल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम किया गया।

कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए शव का अंतिम संस्कार किया गया। कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए पूर्णतः चौकसी बरती गई। घटना के बारे में जानकारी प्राप्त कर पुलिस टीम द्वारा एफआईआर में नामजद आरोपी को डिटेन किया।

मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की जिस पर आरेापी आरोपी धुला मीणा ने अपने छोटे भाई रणजीत के साथ मृतक प्रकाश की अनबन को लेकर हत्या करना स्वीकार किया गया। जिसे गिरफतार किया जाकर प्रकरण में खुलासा किया गया।

Related post