विद्यापीठ – बॉम एवं वित्त समिति की बैठक में 57 करोड़ रूपये का बजट पारित

 विद्यापीठ – बॉम एवं वित्त समिति की बैठक में 57 करोड़ रूपये का बजट पारित

नयी शिक्षा नीति 2020 के अनुसार नवीन सत्र से संचालित करने की दी स्वीकृति

उदयपुर 08 अप्रेल / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय की बॉम एवं वित्त समिति की बैठक शनिवार को प्रतापनगर स्थित कुलपति सचिवालय के सभागार में कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत की अध्यक्षता व बॉम सदस्य व दिल्ली विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. योगानंद शास्त्री तथा कुल प्रमुख के सानिध्य में सम्पन्न हुई.

प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि संस्था को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में लाने के लिए आवश्यक गुणात्मक अकादमिक शोध एवं नवाचार के क्षेत्र में और अधिक कार्य करने पर जोर दिया, इसी को ध्यान में रखते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 57  करोड़ रूपये का बजट पारित किया गया जिसमें 8.95 करोड़ निर्माण कार्यो व 1.52 करोड़ उपकरण व अन्य मद में व्यय किये जायेगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार विद्यार्थी एक अकादमिक सत्र में दो डिग्री एक ही विश्वविद्यालय अथवा अन्य विवि से करने की अनुमति दी गई, लेकिन अध्यापन का समय अगल अलग रहेगा।

बैठक में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि, गोरखपुर उत्तर प्रदेश के कुलपति प्रो. राजेश सिंह, श्रीगोविन्द गुरू जनजाति विवि गोधरा गुजरात के कुलपति प्रो. प्रताप सिंह चौहान, कोटा खुला विवि के कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी, यूजीसी नोमीनी प्रो. संजय बयानी ऑनलाईन जुडे़।

रजिस्ट्रार डॉ. हेमशंकर दाधीच, पीजीडीन प्रो. जीएम माथुर, प्रो. गजेन्द्र माथुर, डॉ. शैलेन्द्र मेहता, डॉ. मनीष श्रीमाली, डॉ. कला मुणेत, वित्त नियंत्रक डॉ. हरीश शर्मा, सीए सुधीर मेहता ने अपने सुझाव दिये।

Related post